भारत में कोरोना के 5.29 लाख मामले, घर-घर सर्वेक्षण की तैयारी

न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। इस संक्रमण से देश कराह रहा हैं तथा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को 5 लाख 28 हजार 859 हो गयी, वहीं मृतकों की संख्या 16,095 हो गयी है। जो देश के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा हैं। 
इसी बीच ये खबर आ रही हैं की कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश ने भी घर-घर सर्वेक्षण कराने की घोषणा की है। इससे पहले बिहार और दिल्ली में कोरोना को लेकर घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा हैं ताकि कोरोना के इस संक्रमण को दूर किया जा सकें। 

आपको बता दें की इस संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर तेजी के साथ काम किया जा रहा हैं। ताकि कोरोना के इस फैलाव को रोका जा सके। ताजा अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या जहां दो लाख तीन हजार 51 है वहीं तीन लाख नौ हजार 712 लोग इस बीमारी से ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। 

0 comments:

Post a Comment