जुलाई में होने वाली सारी परीक्षाएं हो सकती है रद्द, पढ़िए पूरी खबर?

न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। इसे देखते हुए सरकार जुलाई महीने में होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाएं रद्द कर सकती हैं। सीबीएसई की बाकी बची परीक्षाओं को रद्द करने के ऐलान के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संकेत दिए हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रालय ने सोमवार को जुलाई में होने वाली प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना संकट को देखते हुए जुलाई महीने में होने वाली  परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया जा सकता हैं। 

हालांकि अभी इस तरह के संकेत आ रहे हैं। सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया हैं। लेकिन इसपर विचार चल रहा हैं। गौरतलब है कि जुलाई महीने में ही नेट जेईई मेंस आदि परीक्षाएं होनी हैं। देश की कई यूनिवर्सिटी में भी परीक्षाएं होनी हैं। अब ये परीक्षाएं रद्द हो सकती हैं और नए डेट का एलान हो सकता हैं। 

0 comments:

Post a Comment