न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई हैं। इससे प्रतिदिन सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिससे नीतीश सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही हैं। बिहार के कुछ जिलों में कोरोना बड़ी महामारी की तरफ बढ़ रहा हैं। जिसको लेकर डॉक्टरों ने भी चेतावनी जारी की हैं। साथ ही साथ लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी हैं।
बिहार के 10 जिलों में तेजी के साथ फ़ैल रहा कोरोना ?
1 .पटना 557
2 .भागलपुर 430
3 .सिवान 401
4 .मधुबनी 394
5 .बेगूसराय 384
6 .मुंगेर 323
7 .रोहतास 322
8 .समस्तीपुर 301
9 .खगडि़या 301
10 .पूर्णिया 283
0 comments:
Post a Comment