न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में बिहार की बेरोजगारी तेजी के साथ बढ़ी हैं। इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए बिहार सरकार कई तरह के फैसले ले रही हैं तथा राज्य में निवेश लाने के लिए कई कंपनियों को न्योता दे रही हैं। सरकार को इस कदम में सफलता भी मिल रही हैं।
खबर के मुताबिक बिहार के उद्योग मंत्री ने बताया की हमने 24 कंपनियों से बिहार में निवेश करने को कहा हैं और उन्हें पत्र भी लिखा हैं। कई कंपनियां यहां फैक्ट्री लगाने भी जा रही हैं। कोरोना संकट के कारण अभी काम रुका हुआ हैं। लेकिन बहुत जल्द काम शुरू हो सकता हैं। बिहार में फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
आपको बता दें की उद्योग मंत्री श्याम रजक ने जिन 24 कंपनियों को बिहार में निवेश करने लिए लिए निमंत्रण पत्र भेजा है वो कंपनियां हैं- केआरबीएल, एलटी फूड पराग मिल्क फूड, सायजी इंडस्ट्रीज, जीआरएम ओवरसीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर, बाटा इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर, मिर्जा इंटरनेशनल, खादिम इंडिया, हाइडसाइन, प्रिंस पाइप्स, आस्ट्रल पॉली तकनीक, फाइनोलेक्स इंडस्ट्रीज, जैन इरीग्रेशन और चमनलाल सेतिया एक्सपोर्ट, नेस्ले इंडिया, हैटसंग एग्रोप्रोडक्ट, टेस्टी बाइट इटेबल, प्रताप स्नैक्स, हिंदुस्तान फूड, हेरिटेज फूड, डीएफएम फूड।
0 comments:
Post a Comment