कब खुलेंगे बिहार में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा हैं। इस संकट के बीच देश के बाकी हिस्सों की तरह ही  यहां धार्मिक स्थल, होटल-रेस्तरां खुल चुके हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह हैं की यहां स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान कब खुलेंगे। क्यों की इन संस्थानों के बंद रहने से छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही हैं। 
मिली खबर के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग भी की है। लेकिन अभी तक रास्ता साफ़ नहीं हो पाया हैं। हालांकि माना जा रहा है कि सरकार स्कूल खोलने को लेकर सरकार विचार कर रही हैं। लेकिन कोरोना के संकट को देखते हुए हड़बड़ी नहीं करना चाहती। क्योंकि सवाल बच्चों का है।

बता दें की बिहार सरकार स्कूलों को खोलने से पहले ये तसल्ली करना चाहती है कि बच्चों को एक सुरक्षित माहौल मिले। स्कूलों के लिए सावधानी को ही मूलमंत्र मान कर सरकार तैयारी करने में जुटी है। लेकिन अभी भी स्कूलों के खोलने में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है। सरकार इसको लेकर गाइडलाइन तैयार कर रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment