न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का कहर जारी हैं। इस कहर से प्रतिदिन कई लोगों की मौत हो रही हैं। जिससे बिहार सरकार चिंतित नजर आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक रिपोट के अनुसार बिहार में अबतक 62 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी हैं।
खबर के मुताबिक पटना, दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। बेगूसराय में 4 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई हैं। वहीं खगड़िया, नालंदा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है। इसतरह से कोरोना लोगों की जान ले रही हैं।
आपको बता दें की भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान भी कोरोना से गई है। वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है।
0 comments:
Post a Comment