बिहार में बालू की किल्लत, 1 जुलाई से बंद हो जाएगा खनन, बढ़ेगी कीमत

न्यूज डेस्क: बिहार में जो लोग माकन बना रहे हैं उन्हें बालू की किलत हो सकती हैं। क्यों की 1 जुलाई से बिहार में तीन महीने के लिए बालू का खनन बंद होने वाला हैं। एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक जुलाई से लेकर सितंबर महीने तक के बालू का खनन नहीं किया जा सकता। जिससे लोगों को परेशानी हो सकती हैं। साथ ही साथ सरकारी काम जैसे रोड, नली बनाने में भी रुकाबट आ सकती हैं। 
आपको बता दें की कोरोना संक्रमण के कारण मार्च और अप्रैल महीने के अंदर बालू खनन का काम पहले ही बाधित था लिहाजा बालू का भंडारण पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के कारण बालू की कीमतें भी बढ़ेंगी और निर्माण कार्य भी प्रभावित होगा।  

सरकार का कहना है कि बंदोबस्तधारियों को घाट के किनारे 300 फीट बालू के भंडारण की अनुमति दी गई है। इसके अलावा शहर और अन्य इलाकों पर भंडारण के लिए लाइसेंस भी दिए गए हैं। आपको बता दें की बिहार में बालू की कीमतों पर सरकार का नियंत्रण पहले ही खत्म हो चुका है। इसलिए यहां बालू की कीमत में वृद्धि हो सकती हैं।  

0 comments:

Post a Comment