न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बहुत कोशिशों के बाबजूद कोरोना का फैलाव रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। ये संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बिहार में 300 नए मामले सामने वाले हैं। जिससे राज्य में हड़कंप मच गया हैं।
खबर के मुताबिक राज्य में 9000 के करीब लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। वहीं राज्य में 6930 मरीज है कोरोना संक्रमण को हराकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं।
लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना का संक्रमण बिहार में बड़ी महामारी का रूप लेता जा रहा हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गई हैं। कल जिन जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए उसमें अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा ,शेखपुरा, वैशाली ,पश्चिमी चंपारण और राजधानी पटना शामिल है। इसतरह कोरोना से हालात बिगड़ रहें हैं।
0 comments:
Post a Comment