न्यूज डेस्क: बिहार के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्र इस बात का इंतजार कर रहे हैं की उनकी परीक्षा कब होगी। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य के विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें। ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पढ़ें।
उन्होंने राज्य के सभी यूनिवर्सिटी को आदेश दिए हैं की वो एकेडमिक कैलेंडर और परीक्षा कैलेंडर में बदलाव करें। इन्हें नये रूप में इस तरह फिर से व्यवस्थित करना चाहिए, जिससे शैक्षणिक सत्र कम से कम प्रभावित हो। साथ ही साथ छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।
राज्यपाल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की शैक्षणिक गतिविधियों की राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की।
आपको बता दें की राज्यपाल ने कहा कि यूजीसी के निर्देशों के अनुरूप सभी विश्वविद्यालयों को अपनी एकेडमिक काउंसिल में विचार करते हुए सरकारी निदेशों के अनुरूप सुव्यवस्थित रूप में सभी परीक्षाओं का आयोजन करना चाहिए। श्री चौहान ने यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक इस वर्ष स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया। बहुत जल्द इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment