बिहार में 33 हजार नए मतदान केंद्रों का होगा गठन, जानें किस-किस गांव में होगा बूथ

न्यूज डेस्क: बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग इस साल बिहार में 33 हजार नए मतदान केंद्रों का गठन करने जा रही हैं। इसकी जनकारी खुद चुनाव आयोग ने दी हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या 72 हजार से बढ़ कर एक लाख छह हजार से अधिक हो जायेगी। बिहार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी जिलाधिकारियों द्वारा बूथों का भौतकि सत्यापन कराया गया है। जिसके बाद ये फैसला लिया गया हैं। 

बता दें की राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 64485 बूथ गठित हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में 8238 बूथ स्थापित हैं। नए बूथों का गठन किया जा रहा हैं। इसे बहुत जल्द निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। कोविड -19 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि एक हजार मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया जायेगा। एक हजार से अधिक मतदाता होने पर उसके साथ सहायक बूथ बनाया जायेगा। जिस गांव में एक हजार मतदाता है वहां एक बूथ होगी। 

0 comments:

Post a Comment