खबर के अनुसार इसके लिए रूट का निर्धारण कर लिया गया हैं। इन बसों के चलने से यात्रियों को काफी लाभ होगा तथा यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित राज्य के कई प्रमुख शहरों के बीच इन बसों का परिचालन किया जायेगा।
बता दें की इन बसों का परिचालन पब्लिक-प्राइवेट-पाटर्नरशिप यानि पीपीपी के तहत किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। निगम ने बसों के संचालन करने को इच्छुक वाहन मालिक, उद्यमी, संस्था या कंपनी से आवेदन भी मांगे हैं।
बिहार में 22 रूटों पर चलेंगी 88 बसें, जानिए पूरी जानकारी।
पटना-जमुई,
पटना-पाली,
पटना-शेखपुरा,
पटना-मुंगेर,
पटना-बांका,
गया-जमुई,
नवादा-मुंगेर,
पटना-मानपुर,
पटना-नवादा,
पटना-गया,
गया-बरबीघा,
पटना-मोतिहारी,
पटना-समस्तीपुर,
पटना-भैंसालोटन,
सीवान-मुजफ्फरपुर,
मुजफ्फरपुर-छपरा,
किशनगंज-दरभंगा,
भागलपुर-दरभंगा,
दरभंगा-बेगूसराय,
पटना-सिकन्दरा,
मुजफ्फरपुर-गोपालगंज,
केसरिया-इमलीचट्टी मुजफ्फरपुर,
0 comments:
Post a Comment