पटना, बक्सर और नालंदा में जमीन का लगान कैसे भरें

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, बक्सर और नालंदा में रहने वाले लोग अगर अपने जमीन का लगान भरना चाहते हैं तो उन्हें किसी ऑफिस में जानें की ज़रूरत नहीं होगी। लोग घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा भी अपने जमीन का लगान भर सकते हैं। इसके लिए आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर विजिट करना होगा।

पटना, बक्सर और नालंदा में जमीन का लगान कैसे भरें?

1 .पटना, बक्सर और नालंदा में जमीन का लगान भरने के लिए बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।

2 .बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद Online Lagan विकल्प पर क्लिक करें। 

3 .इसके बाद आपको ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प को चुनना होगा।

4 .इसके बाद आप लगान विवरण भरकर खोजें

5 .फिर आप रैयत का नाम देखें। 

6 .अब आपके सामने जमीन लगान की राशि दिखाई देगी। 

7 .आप पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट करें और ऑनलाइन पैसा जमा करें। 

8 .जमीन लगान का पैसा जमा करने के बाद आप रशीद निकाल लें।

0 comments:

Post a Comment