पटना, गया, मुजफ्फरपुर में इन 5 लोगों से न खरीदें जमीन।
1 .पटना, गया और मुजफ्फरपुर में अगर कोई कंपनी सस्ती जमीन देने का वादा करती है और आपको लालच के जाल में फसाती हैं तो आप उससे सावधान रहें।
2 .आप किसी कंपनी या फर्म से तब तक जमीन ना खरीदें तब तक ये पुष्टि ना हो जाये की वो कंपनी या फर्म रेरा से रजिष्टर है या नहीं।
3 .पटना, गया और मुजफ्फरपुर में कई दलाल ऐसे घूम रहे हैं जो आये दिन लोगों को मुर्ख बनाने का काम करते हैं। चौड़ा रास्ता और कई बड़ी बाते कहकर जमीन को बेचते हैं। इनसे दूर रहने में भलाई हैं।
4 .जमीन खरीदने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि जो शख्स आपको जमीन बेच रहा है, वही प्रॉपर्टी का असली मालिक है और उसके पास ही सारे अधिकार हैं।
5 .पटना, गया और मुजफ्फरपुर में भूमि के खरीदार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्थानीय कानून / नियम भूमि खरीदने पर कोई प्रतिबंध न लगाए।
0 comments:
Post a Comment