खबर के अनुसार नीतीश सरकार ने बालू की समस्या को खत्म करने के लिए कई जिलों में संपर्क पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। अगर कोई व्यक्ति बालू खरीदना चाहते हैं वे पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
बता दें की नीतीश सरकार ने पटना जिले में बालू की कीमत प्रति सौ सीएफटी 4027 रुपये निर्धारित की है। वहीं भोजपुर में चार हजार रुपये प्रति सौ सीएफटी बालू के दाम तय किये गए हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं।
वहीं औरंगाबाद और रोहतास में बालू के सौ सीएफटी के लिए 3950 रुपये निर्धारित किया गया हैं। अगर कोई बालू कारोबारी इससे ज्यादा पैसा लेता हैं तो उसपर कारवाई भी की जाएगी। इसके लिए खान एवं भू-तत्व विभाग द्वारा आदेश भी जारी किया गया हैं।
अगर बालू लेने में कोई दिक्कत हो रही हैं तो आप 0612-2215350 व 2215351 पर संपर्क कर बालू की उपलब्धता और कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment