बिहार पंचायत चुनाव में शिक्षकों की भी होगी तैनाती

न्यूज डेस्क: बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी तेजी के साथ हो रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की बिहार पंचायत चुनाव में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की भी सेवा ली जा सकती हैं। इसको लेकर आयोग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अधीन लोकसभा, विधानसभा चुनावों में जिन संस्थाओं के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी ठीक उसी तरह पंचायत चुनाव में भी की जाएगी।

बता दें की बिहार पंचायत चुनाव में पंचायतों, नगरपालिकाओं के कर्मियों, विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को चुनावी ड्यूपी पर लगाया जा सकता हैं। इसको लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अध्यापन कार्य में लगे शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी पर अपरिहार्य परिस्थितियों में प्रतिनियुक्त किया जा सकता है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी किया हैं।

0 comments:

Post a Comment