ताजा रिपोर्ट के अनुसार आप पटना, भागलपुर, समस्तीपुर में जिस जमीन का खाता खेसरा ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं उस जमीन का केवाला संख्या, प्लाॅट संख्या इत्यादि पता नहीं है फिर भी खाता खेसरा ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
पटना, भागलपुर, समस्तीपुर में जमीन का खाता खेसरा कैसे निकाले?
1 .पटना, भागलपुर, समस्तीपुर में जमीन का खाता खेसरा निकालने के लिए आपको वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/RoR.aspx पर विजिट करना होगा।
2 .आप जो जमीन का खाता खेसरा ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं वो जमीन कौन जिला में है और कौन अनुमंडल में है, और कौन अंचल में है ये आपको पता होना चाहिये।
3 .वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/RoR.aspx पर जा कर जिला, अंचल, मौजा, सर्किल, हल्का आदि को सलेक्ट करें।
4 . इतना करने के बाद आपका जमीन का कागजात दिखने लगेगा। उस कागजात को आप डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment