बिहार राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मानें तो ऑफलाइन जमीन केवाला निकालने में आपको कुछ दिनों का समय लग जायेगा। लेकिन ऑनलाइन के द्वारा आप बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जा कर पांच मिनट में निकाल सकते हैं।
बता दें की समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना में जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालना चाहते हैं सबसे पहले आपको उस जमीन का खाता,खेसरा, रकवा यह सब मालूम होना चाहिए। अगर खाता,खेसरा, रकवा मालूम नहीं तो फिर उसका DEED NUMBER क्या है मालूम होनी चाहिए।
समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना में जमीन का केवाला कैसे निकाले।
1 .समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना में जमीन केवल चाहिए तो http://www.bhumijankari.gov.in पर विजिट करें।
2 .यहां आने के बाद Advance Search पर क्लिक करें।
3 .अब आप जिला, सर्किल, मौजा, अंचल आदि सलेक्ट करें।
4 .अब आपको बचे हुए ऑप्शन में से किसी एक को भरकर search पर Click करना है।
5 .आपके सामने जमीन का केवाला दिखाई देगा। जिसे आप चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment