नालंदा, बक्सर, पटना में कट्ठा, बीघा, एकड़, में इस तरह नापे जमीन

न्यूज डेस्क: बिहार के नालंदा, बक्सर, पटना में अगर जमीन खरीद रहें हैं या फिर जमीन का बंटवारा हो रहा हैं तो लोगों को कट्ठा, बीघा, एकड़, में अपने जमीन की मापी करनी चाहिए। क्यों की बिहार के जिन जिलों में इसी पद्धति के द्वारा जमीन की मापी की जाती हैं।

राजस्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के अलग-अलग जिलों में कट्ठा का माप इकाई भी अलग-अलग हैं। अगर बात उत्तर बिहार और पटना में, 1 कठ्ठा जमीन आम तौर पर 1361 फुट² के बराबर होता हैं। पटना और उसके आस-पास के इलाकों में इसी अनुसार जमीन की मापी की जाती हैं।

नालंदा, बक्सर, पटना में कट्ठा, बीघा, एकड़, में इस तरह नापे जमीन। 

1 बीघा = 20 कठ्ठा,

1 कठ्ठा = 20 धुर,

1 धुर = 20 धुरकी,

1 कठ्ठा = 3.125 डिसमिल (Decimal)

1 डिसमिल (Decimal) = 435.56 ft2 (स्क्वायर फीट)

1 वर्गकिलोमीटर 0.3861वर्गमिल 

100 वर्ग फीट 9.290 वर्ग मीटर 

10 मार्लस + 0.0253 हेक्टयर 

10 बीघा = 0.8440 हेक्टयर 

10 बिस्वा  = 0.0420 हेक्टयर 

20 बिस्वा = 1 बीघा 

20 बिस्वानी = 1 बिस्वा 

4.8 बीघा = 1 एकड़ 

640 एकड़ = 1 वर्ग मिल 

10 कानाल = 1 हेक्टयर

0 comments:

Post a Comment