पटना से बनारस, पुणे और इंदौर की सीधी उड़ान, जानें भाड़ा

न्यूज डेस्क: पटना से बनारस, पुणे और इंदौर जानें की चाहत रखने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस रुट पर कई विमान कंपनियों ने फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार फ्लाइट का संचालन किया जा रहा हैं।

अगर आप पटना से बनारस, पुणे और इंदौर फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं और तय समय पर विमान सेवा का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें की टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।

पटना से बनारस, पुणे और इंदौर की सीधी उड़ान, जानें भाड़ा?

पटना से बनारस का फ्लाइट भाड़ा : 5951 रुपया।

पटना से पुणे का फ्लाइट भाड़ा : 5411 रुपया।

पटना से इंदौर का फ्लाइट भाड़ा : 6845 रुपया।

टिकट करें बुक :  पटना से बनारस, पुणे और इंदौर फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.makemytrip.com/flight/ पर जा कर टिकट बुक करें। साथ ही साथ आप फ्लाइट शेड्यूल चेक करें और विमान सेवा का आनंद लें।

0 comments:

Post a Comment