पटना, भागलपुर, बक्सर समेत 19 जिलों में भारी बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, बक्सर समेत 19 जिलों में भारी बारिश हो रही हैं।  सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण यहां जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गई हैं।

खबर के अनुसार मानसून की ट्रफ रेखा बिहार के गया से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। जिससे पटना, भागलपुर सहित कई जिलों में बारिश हो रही हैं। साथ ही साथ कुछ जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया हैं।

बता दें की मौसम विभाग ने  गया, पटना, बेगूसराय, नालंदा, बांका, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, औरंगाबाद और अरवल में भारी बारिश होने की सम्भावना जताई हैं।

अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो आप सावधान रहें तथा बारिश के दौरान घर में ही रहें। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के इन जिलों में आसमानी बिजली गिर सकती हैं। इसलिए लोगों से घर में रहने ही अपील की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment