बिहार में चार इंस्पेक्टर व 14 दाराेगा सस्पेंड, यहां देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में बालू माफियों के साथ साथ बालू माफियों को शरण देने वाले अधिकारियों पर भी ताबड़तोड़ कारवाई चल रही हैं। एसपी, एसडीएम पर कारवाई के बाद अब नीतीश सरकार ने चार इंस्पेक्टर व 14 दाराेगा को सस्पेंड कर दिया हैं।

खबर के अनुसार इन सभी इंस्पेक्टर और दरोगा को बालू के अवैध धंधे में लिप्त पाया गया हैं। जिसके कारण विभाग ने पटना, औरंगाबाद, भोजपुर व रोहतास के चार इंस्पेक्टर और 14 सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया हैं। आने वाले दिनों में और भी कई बड़े अधिकारियों पर कारवाई होगी।

बिहार में चार इंस्पेक्टर व 14 दाराेगा सस्पेंड, यहां देखें लिस्ट?

ताजा रिपोर्ट के अनुसार सब इंस्पेक्टर रैंक में संजय प्रसाद, आनंद कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, पंकज कुमार, रहमतुल्लाह, बिजेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार दास, राज कुमार, अशोक कुमार , कृपा शंकर साह, कुंवर प्रसाद गुप्ता, दीपनारायण सिंह, राजेश कुमार चौधरी, और रामपुकार राम को सस्पेंड किया गया हैं।

बता दें की इन सभी लोगों के खिलाफ बालू माफियां से बातचीत के सबूत मिले हैं। जिसके कारण कारवाई की गई हैं। इससे पहले नीतीश सरकार ने बिहार के दो आइपीएस, चार पूर्व एसडीपीओ, एक पूर्व एसडीओ समेत 18 पदाधिकारियों को सस्पेंड किया था।

0 comments:

Post a Comment