बिहार में SP, DSP, SDM समेत 13 अधिकारी हुए सस्पेंड

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश सरकार ने बालू के अवैध कारोबार में लिस्ट कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया हैं। जिससे राज्य के कई जिलों में हडकंप मचा हुआ हैं।

खबर के अनुसार नीतीश सरकार ने राज्य के कई जिलों में दो IPS, 4 DSP, एक SDM समेत कुल 13 अधिकारियों को सस्पेंड किया हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा आदेश भी जारी किया गया हैं। आने वाले दिनों में सरकार और भी कई अधिकारियों को सस्पेंड कर सकती हैं।

बता दें की आर्थिक अपराध ईकाई यानि ईओयू ने जब इन अधिकारियों की संपत्ति जांची तो उसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आये। साथ ही साथ बालू के अवैध कारोबार में भी इन्हे लिप्त पाया गया। इसी को देखते हुए ये कारवाई की गई हैं।

ये अधिकारी हुए सस्पेंड : नीतीश सरकार ने आरा के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दूबे और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरीका को सस्पेंड किया हैं। 

पालीगंज के तत्कालीन डीएसपी तनवीर अहमद, औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार, आरा के तत्कालीन डीएसपी पंकज कुमार रावत औऱ डिहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार को भी सस्पेंड किया गया हैं।

वहीं रोहतास जिले के डिहरी में एसडीओ रहे सुनील कुमार सिंह को सस्पेंड किया गया हैं। साथ ही साथ कोईलवर के सीओ रहे अनुज कुमार, पटना पालीगंज के सीओ रहे राकेश कुमार और औऱंगाबाद बारूण के सीओ रहे वसंत राय को सस्पेंड किया गया हैं। जबकि भोजपुर के एमवीआई रहे विनोद कुमार को भी सस्पेंड किया गया हैं।   

0 comments:

Post a Comment