पटना, समस्तीपुर, दरभंगा में जमीन मापी के समय इन बातों का रखें ध्यान।
1 .पटना, समस्तीपुर, दरभंगा में जमीन मापी आप हमेसा सरकारी अमीन से कराये। यह आपके लिए अच्छा साबित होगा।
2 . सरकारी अमीन से जमीन नापी करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि आपको कम खर्चा में जमीन की सही नापी होगा।
3 .सरकारी अमीन से जमीन नापी का सबसे बड़ा फायदा यह है की यदी भविष्य में जमीन नापी से संबंधित कोई मुकदमा दर्ज होता हैं तो ऐसे परिस्थिति में अमीन न्यायालय में जाकर अपना पक्ष रखेगा।
4 .आप जो जमीन खरीदने जा रहे हैं उस उस जमीन के नापी के दौरान यह भी देखें कि कैवाला पर जितना जमीन अंकित है उतना जमीन वास्तव में हैं या नहीं।
5 .यदी वास्तव में जमीन कम हैं और कैवाला पर ज्यादा जमीन अंकित है तो आपको उतना ही जमीन रजिस्ट्री करवाना चाहिए जितना वास्तव में हैं।
0 comments:
Post a Comment