आज से पूरी तरह बंद हो जाएगी मीठापुर बस स्टैंड

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज से मीठापुर बस स्टैंड पूरी तरह से बंद हो जाएगी। कल से इस बस स्टैंड से बसों का परिचालन नहीं किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार रविवार की सुबह से बैरिया स्थित आईएसबीटी से ही सभी जिलों और राज्यों के लिए सरकारी और निजी बसों का परिचालन होगा। जिला प्रशासन ने सभी बस मालिकों को आज रात तक मीठापुर बस स्टेंड को खाली करने को कहा हैं।

बता दें की आज रात के बाद मीठापुर बस स्टैंड से बसों का परिचालन हमेशा के लिए बंद हो जायेगा। अगर आप बस से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बैरिया स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड जाना होगा। आपको उसी जगह से बसें मिलेगी।

अगर कोई बस मालिक फिर भी अपनी बसों को मीठापुर बस स्टैंड से संचालित करती हैं तो उसपर कारवाई होगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ तुरंत एक्शन  लिया जायेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment