सावधान रहें! पटना, नालंदा, नवादा में आज बिगड़ेगा मौसम

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना, नालंदा, नवादा, गया सहित कई जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता हैं। साथ ही साथ कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती हैं।

खबर के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है की मानसून की ट्रफ रेखा नालंदा और बोकारो से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में पूर्वी बिहार में मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ कुछ इलाकों में वज्रपात भी हो सकते हैं। 

जबकि मानसून की सक्रियता बढ़ने से दक्षिण बिहार में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया हैं तथा बारिश के दौरान सावधान रहने की अपील की हैं। 

बता दें की कल शाम पटना, गया, मुजफ्फरपुर में मूसलाधार बारिश हुई। जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी बादल छाए रहेंगे तथा कुछ इलाकों में बारिश भी होगी और तापमान में गिरावट आएगी।

0 comments:

Post a Comment