1 अगस्त से गया से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा शुरू, जानें शेड्यूल

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण गया एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर इस एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू होने जा रहा हैं। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार फ्लाइट टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं।

खबर के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमानन कंपनियों ने सारी तैयारी पूर कर ली है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। आपको बता दें की इंडिगो के साथ साथ एयरइंडिया की फ्लाइट का संचालन भी शुरू किया जायेगा।

एयर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दिल्ली के लिए गया एयरपोर्ट से रवाना होंगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। यह फ्लाइट दिल्ली से पहले गया फिर वाराणसी होते हुए दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

फ्लाइट का टाइम :  मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से एयरइंडिया की फ्लाइट दोपहर 12:10 पर गया के लिए उड़ान भरेगी जो 1: 40 मिनट पर गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसके बाद यहीं फ्लाइट 2:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी और 3:30 में यह फ्लाइट दिल्ली पहुंचेगी।

बता दें की इससे पहले इंडिगो ने भी दिल्ली और कोलकाता के लिए फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी हैं। काफी मात्रा में यात्री टिकट भी बुक किये हैं। अगर आप गया एयरपोर्ट से दिल्ली या कोलकाता जाना चाहते हैं तो टिकट बुक करें। 

0 comments:

Post a Comment