भागलपुर, नालंदा और पटना में जमीन का बंटवारा कैसे करें?
1 .भागलपुर, नालंदा और पटना में जमीन का बंटवारा आप आपसी सहमति से कर सकते हैं। लेकिन बंटवारा के दौरान आप सौ रुपया के स्टाम्प पेपर पर पंचनामा जरूर बनाये। इस पंचनामा पर जमीन की पूरी डिटेल्स तारीख के साथ लिखे।
2 .बता दें की पंचनामा बटवारा में खास करके अपना परिवार के सभी सदस्य के साथ-साथ कुछ गणमान्य व्यक्ति भी समाज के मौजूद रहते हैं। पंचनामा बंटवारा में आप मुखिया या सरपंच को शामिल करें तथा स्टाम्प कागज पर सभी व्यक्ति का सिग्नेचर भी लें।
3 .भागलपुर, नालंदा और पटना के लोग अपने जमीन का रजिस्ट्री बंटवारा भी करा सकते हैं। यह बंटवारा आप सभी परिवार के व्यक्ति रजिस्ट्री कार्यालय जाकर आपसी सहमति से कर सकते हैं। यह बंटवारा एक ही दिन में संपन्न हो जाएगा और सभी व्यक्ति को प्रॉपर्टी से संबंधित अलग-अलग कागजात भी दिया जाएगा। इस बंटवारा को सबसे मजबूत माना जाता हैं।
0 comments:
Post a Comment