बिहार में सरकारी अमीन से जमीन नापी कराने के 5 बड़े फायदे?
1 .पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा सहित किसी भी जिले में सरकारी अमीन से जमीन नापी कराने पर इसका मान्य कोर्ट में भी होगा।
2 .आपको बता दें की प्राइवेट अमीन से जमीन नापी करने पर कानूनी दृष्टिकोण से इसका कोई मान्यता नहीं रहेगा। इसलिए आप इस बात का ख्याल रखें।
3 .पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा सहित किसी भी जिले में सरकारी अमीन से जमीन नापी कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने अंचलाधिकारी के कार्यालय में एक आवेदन देना होगा।
4 .बता दें की जमीन नापी के पश्चात अमीन एक रिपोर्ट आपको देगा और एक रिपोर्ट अंचलाधिकारी के कार्यालय में सबमिट करेगा।
5 .सरकारी अमीन के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको अंचलाधिकारी के कार्यालय से प्राप्ती रशीद प्राप्त होगा। फिर तय समय पर जमीन की नापी की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment