पटना, नालंदा, भागलपुर में घर बैठे मंगा सकते हैं जमीन का नक्शा

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, नालंदा, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया समेत 38 जिलों में रहने वाले लोग अब घर बैठे जमीन का नक्शा मंगा सकते हैं। क्यों की बिहार सरकार घर-घर जमीन का नक्शा पहुंचाने के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रही हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार जमीन के राजस्व नक्शे की होम डिलीवरी इस हफ्ते से शुरू करने जा रही है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। बिहारवासी ऑनलाइन के द्वारा जमीन नक्शा के लिए आवेदन दे सकते हैं। 

आपको बता दें की जमीन नक्शे की होम डिलीवरी के लिए डाक विभाग और बैंक के साथ बिहार सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। डाक विभाग द्वारा नक्शे की डिलीवरी के लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा दी जाएगी। 

कितना लगेगा पैसा : अगर आप घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा जमीन का नक्शा मंगाना चाहते हैं तो डाक चार्ज नक्शे के वजन के मुताबिक लगेगा। तीन से अधिक नक्शों के के लिए एक कंटेनर के लिए 150 रुपये देना होगा। आप ऑनलाइन के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन : पटना, नालंदा,भागलपुर, दरभंगा समेत किसी भी जिले में रहने वाले लोग भू-अभिलेख और परिमाप निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment