आज से शिक्षक भर्ती, पटना के इन स्थानों पर होगी काउंसिलिंग

न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज से पटना सहित राज्य के सभी 38 जिलों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

बता दें की सोमवार से नगर निकायों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए राजधानी में तीन काउंसिलिंग केंद्र बनाए गए हैं। 11 बजे से पटना के इन स्थानों पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं।

आज से शिक्षक भर्ती, पटना के इन स्थानों पर होगी काउंसिलिंग। 

मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ एवं विक्रम का काउंसिलिंग स्थान: शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च  माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग पटना। 

दानापुर, खगौल एवं मनेर का काउंसिलिंग स्थान : राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय शास्त्रीनगर पटना। 

बाढ़, मोकामा एवं फतुहा का काउंसिलिंग स्थान : श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग पटना। 

0 comments:

Post a Comment