मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया रोड पर यहां बनेंगे अंडरपास

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया रोड पर अंडरपास बनाया जायेगा। इसको लेकर सरकार ने अनुमति दे दी हैं। साथ ही साथ दिशा निर्देश भी जारी किये हैं।

खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया रोड पर बखरी, गरहा चौक, संगमघाट तथा मंझौली चौक पर अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को आने जानें में आसानी होगी। साथ ही साथ किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।

बता दें की बहुत जल्द इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा। वहीं एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने बताया कि पटना में बाइपास पर करमली चक में अंडर पास तथा मसौढ़ी में एक फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जायेगा।

इसको लेकर भी सरकार से स्वीकृति मिल गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा योजना के तहत इन कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। सरकार के द्वारा इस योजना को पूरा करने के लिए धन राशि भी स्वीकृत की गई हैं।

0 comments:

Post a Comment