नालंदा, पूर्णिया, बेगूसराय में पूर्वजों की जमीन अपने नाम कैसे करें

न्यूज डेस्क: बिहार के नालंदा, पूर्णिया, बेगूसराय में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास जमीन तो हैं लेकिन वो जमीन बाप-दादा या किसी ऐसे व्यक्ति के नाम से हैं जो जीवित नहीं हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की नालंदा, पूर्णिया, बेगूसराय में पूर्वजों की जमीन अपने नाम कैसे करें।

राजस्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नालंदा, पूर्णिया, बेगूसराय में पूर्वजों की जमीन अपने नाम कराने के लिए सबसे पहले वंशावली बनाना होगा। इसके बाद आप पूर्वजों की जमीन और उनके खतियान को अपने नाम से करा सकते हैं।

आपको बता दें की बिहार के इन जिलों में सर्वे का काम किया जा रहा हैं। आप सर्वे अधिकारी से मिलकर अपने पूर्वजों की जमीन का वंशावली तैयार करें और उस वंशावली में अपना और अपने बाप-दादा का पूरी डिटेल्स जमीन के साथ अंकित करें।

जब आप सर्वे अधिकारी के पास वंशावली जमा कर देंगे तो उसके कुछ दिनों के बाद जमीन का नया खतियान तैयार किया जायेगा उस खतियान पर वर्तमान मालिक का नाम होगा और पूर्वजों की वो जमीन आपके नाम हो जाएगी और आपके नाम से जमीन का रशीद भी कटेगा। 

0 comments:

Post a Comment