पटना में नये बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो किराया तय, जानें भाड़ा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना में नए बस स्टैंड जानें के लिए ऑटो किराया तय कर दिया गया हैं। ऑटो चालक उसी अनुसार ऑटो का किराया ले सकते हैं। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं।

बता दें की पटना का मीठापुर बस स्टैंड पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं और इस बस स्टैंड को बैरिया सिफ्ट किया गया हैं। यात्रीगण अब पटना के बैरिया बस टर्मिनल से राज्य के अलग-अलग जिले और दूसरे राज्य के लिए यहां से बस पकड़ सकते हैं।

पटना में नये बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो किराया तय, जानें भाड़ा?

कुर्जी से बैरिया 50 रुपया

महेंद्रू से बैरिया 20 रुपया 

मीठापुर से बैरिया 20 रुपया 

एयरपोर्ट से बैरिया 60 रुपया 

गायघाट से बैरिया 20 रुपया

गुरुद्धारा से बैरिया 25 रुपया

सिटीचौक से बैरिया 20 रुपया 

बैरिया से अनिसाबाद 30 रुपया

गुलजारबाग से बैरिया 20 रुपया 

अगमकुआं से बैरिया 15 रुपया

पटना जंक्शन से बैरिया 30 रुपया 

गांधी मैदान से बैरिया 40 रुपया

एम्स फुलवारी से बैरिया 60 रुपया 

फुलवारी शरीफ से बैरिया 40 रुपया

दानपुर स्टेशन से बैरिया 50 रुपया

बोरिंग रोड, पानी टंकी से बैरिया 45 रुपया

राजीव नगर पाटलिपुत्रा से बैरिया 45 रुपया। 

0 comments:

Post a Comment