रहें सावधान! आज लखनऊ, गोरखपुर, बनारस में बिगड़ेगा मौसम

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, बनारस समेत कई जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता हैं। लोगों को बारिश का सामना करना पड़ सकता हैं।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, नोएडा ग्रेटर, नोएडा, संभल,सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, बिजनौर, आजमगढ़ , बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद,  बागपत, ललितपुर, बदायूंसीतापुर और बनारस में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं कुछ जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी तथा लोगों को गर्मी की समस्या से भी राहत मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मेरठ और पूर्वांचल के बलिया में तेज बारिश की संभावना बनी हुई हैं। वहीं लखनऊ के आस पास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती हैं। राज्य के कुछ जिलों में आसमानी बिजली का भी खतरा बना हुआ हैं। इसलिए बारिश के दौरान सावधान रहें।

0 comments:

Post a Comment