पटना से दिल्ली समेत 10 शहरों के लिए सस्ती होगी फ्लाइट टिकट, जानें कब से

न्यूज डेस्क: त्योहारों के मौके पर अभी फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा हैं लेकिन 27 नवंबर के बाद पटना से दिल्ली समेत 10 शहरों के लिए फ्लाइट का किराया सस्ता हो जायेगा। इसके बाद लोगों को फ्लाइट से सफर करने में ज्यादा पैसे खर्च करने नहीं पड़ेंगे। 

खबर के अनुसार 27 नवंबर के बाद फ्लाइट टिकट के दाम सामान्य होने लगेंगे। इसके बाद आप सस्ती फ्लाइट सफर का आनंद उठा सकते हैं। बता दें की वर्तमान समय में दीवाली और छठ के कारण फ्लाइट टिकटों के दामों में वृद्धि हो गई हैं। 

पटना से दिल्ली समेत 10 शहरों के लिए सस्ती होगी फ्लाइट टिकट, जानें कब से

27 नवंबर के बाद पटना से बेंगलुरु का किराया 5000 

27 नवंबर के बाद पटना से चेन्नई का किराया 4158 

27 नवंबर के बाद पटना से चेन्नई का किराया 3975 

27 नवंबर के बाद पटना से हैदराबाद का किराया 4000

27 नवंबर के बाद पटना से नई दिल्ली का किराया 2484 

27 नवंबर के बाद पटना से अहमदाबाद का किराया 4124 

27 नवंबर के बाद पटना से पुणे का किराया 4784 रुपया।

0 comments:

Post a Comment