खबर के अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम राज्य के भीतर 50 रूटों पर, जबकि झारखंड के लिए 10 तथा यूपी के लिए छह रूटों पर बस का परिचालन शुरू करेगी। इससे यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी और यात्रीगण आसानी से आ जा सकेंगे।
बिहार से यूपी और झारखंड के लिए चलेगी 112 नई बसें, यहां देखें लिस्ट?
पटना से दरभंगा,
पटना से समस्तीपुर,
पटना से सासाराम,
पटना से जमुई,
पटना से बांका,
पटना से पाली,
पटना से भभुआ,
पटना से औरंगाबाद,
पटना से भीट्ठामोड़,
गया से सासाराम के रास्ते सारनाथ,
पटना से आरा बक्सर के रास्ते वाराणसी,
पटना से हाजीपुर, सीवान के रास्ते गोरखपुर,
पटना से देवरिया, दरभंगा से भदोही होते वाराणसी,
मिली जानकारी के अनुसार पटना के अलावा दरभंगा, भागलपुर, गया, बेगूसराय, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर केसरिया, बरबीघा, जमुई, किशनगंज, रक्सौल, बांका, पाली, सिकंदरा, समस्तीपुर, मंगेर, पूर्णिया, जयनगर, नवादा, मधुबनी, सहरसा, जोगबनी, सीवान, मोतिहारी, सासाराम, डेहरी, भभुआ समेत अन्य शहरों के बीच नई बसों का परिचालन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment