पटना के 6 अंचल के सीओ सहित 37 अफसरों का तबादला

न्यूज डेस्क: बिहार में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला हैं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पटना सहित कई जिले के अंचलों में सीओ सहित सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी स्तर के 37 अफसरों का तबादला किया हैं। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी किया गया हैं।

पटना के 6 अंचल के सीओ सहित 37 अफसरों का तबादला। 

कन्हैया लाल को बिहटा भेजा गया हैं,  

अमृत राज बंधु को दानापुर भेजा गया हैं, 

शिवकुमार शर्मा को विक्रम भेजा गया हैं, 

राज कुमार को आरा सदर भेजा गया हैं,

जितेन्द्र कुमार सिंह को बाढ़ भेजा गया हैं,

सोहनराम को राजपुर बक्सर भेजा गया हैं,

पंकज कुमार को कुदरा कैमूर भेजा गया हैं,

अशोक कुमार यादव विभूतिपुर भेजा गया हैं,

 रमण कुमार खुटौना मधुबनी भेजा गया हैं,

चन्दन कुमार फुलवारी शरीफ भेजा गया हैं,

प्रभात कुमार को मानसी खगड़िया भेजा गया हैं,

शिवाजी सिंह को मोतिहारी सदर भेजा गया हैं,

 विद्यानंद झा को श्रीनगर पूर्णिया भेजा गया हैं,

विनोद कुमार को बथान समस्तीपुर भेजा गया हैं,

भास्कर कुमार मंडल को अथमलगोला भेजा गया हैं, 

वासुकीनाथ श्रीवास्तव को शाहपुर भोजपुर भेजा गया हैं,

संजय कुमार सिंह को कोइलवर भोजपुर भेजा गया हैं,

कृष्ण मोहन कुमार को सन्हौला भागलपुर भेजा गया हैं,

अशोक कुमार मंडल जगदीशपुर भागलपुर भेजा गया हैं,

अजित कुमार लाल बेलागंज गया सीओ बनाया गया हैं। 

राकेश कुमार गोपालगंज सदर का सीओ बनाया गया हैं। 

मुकुल कुमार झा हाजीपुर सदर का सीओ बनाया गया हैं। 

विजय कुमार राय को कल्याणपुर पूर्वी चंपारण भेजा गया हैं। 

निशी कांत चेहराकला वैशाली का प्रभारी सीओ बनाया गया है। 

नारायण पैठा को मुजफ्फरपुर के सरैया का सीओ बनाया गया हैं। 

संतोष कुमार सुमन साहेबगंज के सीओ की जिम्मेदारी दिया गया हैं।

जय कृष्ण प्रसाद को बंदोबस्त पदाधिकारी बंदोबस्त कार्यालय समस्तीपुर भेजा गया हैं। 

संतोष कुमार को प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी बंदोबस्त कार्यालय बेगूसराय भेजा गया हैं। 

अरुण कुमार सिंधिया पंकज कुमार झा को सराय रंजन समस्तीपुर को सीओ बनाया जायेगा।

रामदत्त पासवान मुंगेर और कैलाश महतो को रोहतास में प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है। 

अथमल गोला के सीओ पंकज कुमार को अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर भेजा गया है। 

सत्येंद्र प्रताप मधुकर को नालंदा और अखिलेश प्रसाद शर्मा को प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जमुई के पद पर भेजा गया है। 

0 comments:

Post a Comment