बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे अब वैशाली, राजगीर और बोधगया से भी जुड़ेगा। यह कार्य तीन चरणों में पूरा होगा। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण होने से राज्य के कई जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
आपको बता दें की एक्सप्रेस वे की पूरी परियोजना ग्रीनफील्ड यानि नई सड़क होगी। इसके लिए 60 मीटर चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। सूबे में बनने वाले इस पहले एक्सप्रेस वे के लिए कई जिलों में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे उत्तर से दक्षिण बिहार को जोड़ेगा। औरंगाबाद में आमस के निकट नेशनल हाईवे 19 से एक्सप्रेस वे शुरू होगा और कई जिलों से गुजरते हुए दरभंगा को जायेगा। इससे उत्तर से दक्षिण बिहार आने-जानें में आसानी होगी।
0 comments:
Post a Comment