आज के विज्ञान की दुनिया में इसे मानना असंभव हैं। लेकिन फिर भी झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर में, बिहार के कैमूर जिले के हरसुब्रह्म स्थान पर और औरंगाबद के महुआधाम स्थान पर नवरात्र में भूतों का मेला लगता हैं। यहां लोग भूत-प्रेत की बाधा से मुक्ति पाने के लिए आते हैं।
आपको बता दें की मां की शक्ति और कृपा के सहारे यहां के ओझा प्रेतात्मा से पीड़ित लोगों को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाते हैं। हर साल चैत और शरद नवरात्र में लोग दूर-दूर से कहा प्रेत से मुक्ति पाने आते हैं। इस स्थान पर लगने वाले मेले को भूत मेला भी कहा जाता हैं।
विज्ञान को मानने वाले बहुत से लोग इन बातों पर विस्वास नहीं करते हैं। लेकिन यहां के पुजारी बताते हैं की लोगों की इसमें आस्था हैं तथा जिन लोगों को इससे लाभ हुआ हैं। वो लोग भूत-प्रेत की बाधा से मुक्ति पाने के लिए यहां नवरात्रि में आते हैं।
0 comments:
Post a Comment