बिहार में जमीन खरीदते समय इन कागजों की जांच ज़रूरी, याद रखें

न्यूज डेस्क: बिहार के किसी भी शहर या गांव में अगर आप जमीन खरीद रहें हैं तो आपके लिए कुछ कागजों की जांच बेहद ज़रूरी हैं। बरना आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। साथ ही साथ आपको भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बहुत से लोग जल्दीबाजी में जमीन की खरीदारी करते हैं। जिसके कारण उनके साथ धोखाधड़ी की समस्या होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे कागजों के बारे में जिसकी जांच आप जमीन खरीदते समय आवश्य करें।

बिहार में जमीन खरीदते समय इन कागजों की जांच ज़रूरी?

1 .बिहार में किसी कंपनी या फर्म से जमीन खरीदते समय उसके रजिस्ट्रेशन की जांच आवश्य करें। आप ये पता करें की उस कंपनी को वो जमीन बेचने का अधिकार है या नहीं।

2 .अगर आप किसी जमीन मालिक से जमीन खरीद रहें हैं तो जमीन के खसरा-खतौनी, नकल, खतियान, केवल पेपर की जांच करें।

3 .बिहार में जमीन खरीदते समय जमीन के नया रसीद की भी जांच करें और ये पता करें की जमीन का रसीद किसके नाम से कट रहा हैं।

4 .शहर में जमीन खरीद रहें हैं तो आप नगर निगम के ऑफिस में जा कर पता करें की आप जो जमीन खरीद रहें हैं वहां घर बनाने की परमिशन है या नहीं।

5 . जमीन के कागजातों की जांच आप वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जा कर भी कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment