पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला समय, यहां देखिये टाइमटेबल

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। यात्रीगण यात्रा से पहले अपने ट्रेन का शेड्यूल आवश्य चेक करें।

पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला समय, यहां देखिये टाइमटेबल।

ट्रेन नंबर 02522 एर्णाकुलम-बरौनी का नया समय सिवान में 18:12 बजे हैं।

ट्रेन नंबर 03020 काठगोदाम-हावड़ा का नया समय सिवान में 15:35 बजे हैं। 

ट्रेन नंबर 03507 आसनसोल-गोरखपुर का नया समय सिवान में 3:14 बजे हैं। 

ट्रेन नंबर 01059 लोकमान्य तिलक-छपरा का नया समय सिवान में 20:10 बजे हैं।

ट्रेन नंबर 8420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस हिजली स्टेशन पर दो मिनट विलंब से पहुंचेगी। 

दानापुर टाटानगर सुपरफास्ट बनर्पुर एवं पुरुलिया स्टेशन पर पांच मिनट पहले पहुंचेगी। 

पटना बिलासपुर एक्सप्रेस अब टाटा, चक्रधरपुर, राजगांगपुर एवं झारसुगोड़ा पांच मिनट पहले पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03288 राजेंद्र नगर दुर्ग एक्सप्रेस पुरुलिया, बाराभूम, बागडिही एवं झारसूगोड़ा स्टेशन पर पांच मिनट पहले पहुंचेगी। 

पटना से रांची तक चलने वाली 02365 जनशताब्दी एक्सप्रेस अब बोकारो स्टील सिटी 11.30 बजे के बजाय 11.25 बजे पहुंचेगी। 

पटना-एरनाकुलम एक्सप्रेस पटना जंक्शन से पुराने समय पर ही खुलेगी। जबकि आद्रा स्टेशन पर पांच मिनट पहले 21.40 बजे के बजाय 21.35 बजे पहुंचेगी और 21.40 बजे प्रस्थान करेगी।

0 comments:

Post a Comment