आपको बता दें की IAS टॉप करने के बाद शुभम कुमार ने हमेशा बिहार की बात की हैं। लेकिन अफ़सोस ये हैं की यहां के नेता इन्हे जाति के चश्मे से देख रहें हैं। शुभम कुमार ने हमेशा बिहारी व बिहारियत के जज्बे को भी अपनी जुबां से बयां किया हैं।
लेकिन तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार कहने वाले संजय यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की ”इस बार UPSC परीक्षा OBC वर्ग के कुशवाहा जाति से आने वाले शुभम कुमार ने टॉप किया। उन्हें Top-10 में लिखित परीक्षा में सबसे अधिक अंक 878, लेकिन इंटरव्यू में सबसे कम 176 अंक प्राप्त हुए।
दरअसल IAS टॉपर शुभम कुमार कुशवाहा, यानी ओबीसी समाज से आते हैं। बिहार के राजनितिक पार्टियों के नेता अब उन्हें कुशवाहा यानी ओबीसी के तौर पर देखने लगे हैं और इनकी उपलब्धि को भी जाति, अगड़ा-पिछड़ा जैसे शब्दों में बांट दिए हैं।
0 comments:
Post a Comment