बक्सर, सिवान, मधुबनी सहित 20 जिलों में ग्रामीण इलाकों का होगा शहरीकरण

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार बक्सर, सिवान, मधुबनी सहित 20 जिलों में ग्रामीण इलाकों का शहरीकरण करने जा रही हैं। इसको लेकर बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दे दी हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के किशनगंज, कटिहार, सासाराम, डेहरी, बक्सर, मोतिहारी, फारबिसगंज, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, हाजीपुर, जमुई, सीवान, बेतिया, बगहा, लखीसराय, खगड़िया, अररिया,  मधुबनी, शिवहर और भभुआ जिले के ग्रामीण इलाकों का शहरीकरण करेगी।

आपको बता दें शहरीकरण के लिए सरकार आईआईटी से मदद लेगी। इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में मास्टर प्लान के तहत ये चिन्हित किया जाएगा कि कहां पर अस्पताल बनेगा, कहां सड़के बनाई जाएगी और कहां इंडस्ट्री लगाई जाएगी।

बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा हैं की राज्य में शहरीकरण को बढ़ाने तथा ग्रामीण इलाकों को विकसित करने के लिए बिहार कैबिनेट ने इस मास्टर प्लान को मंजूरी दी हैं। बहुत जल्द इस प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा। इससे ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल जाएगी।

0 comments:

Post a Comment