गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में जहरीली हुई हवा, सांस लेना मुश्किल

न्यूज डेस्क: दिवाली के मौके पर पटाखा बैन रहने के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिसके कारण गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा की हवा जहरीली हो गई हैं। चारों ओर धुंध दिखाई देने लगा हैं तथा लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। 

खबर के अनुसार गुरुवार रात को दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों का आसमान धुएं के गुबार से ढंक गया हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर स्थिति में पहुंच गया हैं। इन शहरों में रहने वाले लोगों को सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा हैं।

आपको बता दें की दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे ख़राब स्थिति में हैं। धड़ल्ले से पटाखे जलाने के चलते रात नौ बजे के बाद इन शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 440 के पार कर चूका हैं। जिसके कारण कई लोगों ने गले में खराश और आंखों से पानी आने की शिकायतें कीं हैं। 

गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में जहरीली हुई हवा। 

गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 442 दर्ज किया गया हैं। 

गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 423 दर्ज किया गया हैं। 

नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 431 दर्ज किया गया हैं। 

फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 424 दर्ज किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment