लखनऊ में जमीन और फ्लैट का क्या है रेट, यहां जानिए पूरी डिटेल

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जमीन और फ्लैट की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। जिसके कारण यहां जमीन की कीमत आसमान छूने लगी हैं। बहुत से लोग लखनऊ में खुद का फ्लैट या फिर खुद का घर खरीदना चाहते हैं। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक शहर में जो लोग किराये के मकान में रह रहे हैं, उनको अपने फ्लैट की तलाश है और जो नौकरी के कारण बाहर रह रहे हैं, उन्हें जमीन की तलाश है। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की यहां जमीन और फ्लैट के रेट क्या चल रहें हैं। 

लखनऊ में फ्लैट का रेट : आपको बता दें की लखनऊ में पीजीआई के पास वृन्दावन य़ोजना में 1 BHK से लेकर 3 BHK तक के फ्लैट हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में अपार्टमेंट्स में फ्लैट की कीमत 13 लाख से लेकर 1 करोड़ 84 लाख तक हैं।

लखनऊ में जमीन का रेट : मोहनलालगंज रोड पर जमीन का रेट 1200 रुपये प्रति वर्ग फीट से लेकर 2500 रुपये प्रति वर्ग फीट चल रहा हैं। 

वहीं सुल्तानपुर रोड पर भी जमीन का रेट 1200 रुपये प्रति वर्ग फीट से लेकर 2500 रुपये प्रति के हिसाब से चल रहा हैं। 

बीबीडी से थोड़ा आगे चलकर किसान पथ के नजदीक जमीन का रेट 700 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से बिक रहा हैं।

वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हरदोई रोड पर बसंतकुंज स्‍कीम के नाम से प्लॉट की बिक्री शुरू की है।  यहां जमीन की कीमत 26 हजार 880 रुपये प्रति वर्ग मीटर हैं। 

0 comments:

Post a Comment