पटना के बाद तेजी से विकसित हो रहा दरभंगा, जमीन भी हुई महंगी

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में पटना के बाद बिहार का दरभंगा शहर तेजी के साथ विकसित हो रहा हैं। एयरपोर्ट के निर्माण होने से दरभंगा की पहचान देश-दुनिया में तेजी के साथ बढ़ रही हैं। लोग इस शहर में घर बनाने के लिए जमीन की खरीदारी कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट की मानें तो पटना के बाद दरभंगा शहर में जमीन की कीमत तेजी के साथ बढ़ रही हैं। एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों में जमीन का रेट जो पहले एक-दो लाख के आस-पास होता था उसकी कीमत 40 लाख तक पहुंच गई हैं। 

आपको बता दें की बहुत जल्द दरभंगा में एम्स मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया जायेगा। इसकी तैयारी चल रही हैं। वहीं बिहार सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर भी धनराशि जारी कर दी हैं। जिससे एयरपोर्ट को और भी बड़ा बनाया जायेगा। 

आपको बता दें की आने वाले समय में दरभंगा शहर पटना के बाद दूसरा ऐसा शहर होगा जहां से एयर एम्बुलेंस की भी भी सुविधा मिलेगा। एम्स बन जानें के बाद दुनिया भर के लोग यहां पढ़ाई करने के लिए आएंगे। इससे दरभंगा का विकास तेजी के साथ होगा।

0 comments:

Post a Comment