पटना में डेंगू का कहर जारी, आंकड़ा 160 के पार, ऐसे करें बचाव

पटना टाइम्स: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी हैं। कोरोना के बाद पटना के लोगों को डेंगू का डर सबसे ज्यादा सता रहा हैं। पटना के दर्जनों से भी ज्यादा मुहल्लों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना के पीएमसीएच में डेंगू के आठ नये मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज पटना के रहने वाले हैं। इसतरह से पटना में डेंगू मरीजों के आंकड़े 160 के पार पहुंच गया हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। 

पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि पीएमसीएच में 18 संदिग्ध सैंपल में डेंगू के आठ नये मरीज मिले हैं। इसलिए पटना के लोगों को मच्छरों से बचाव करनी चाहिए। साथ ही साथ कुछ सावधानियां अपनानी चाहिए ताकि डेंगू से बचा जा सकें। 

डेंगू से ऐसे करें बचाव : पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें, साफ़-सफाई पर ध्यान रखें, मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग करें। एसी, कूलर के पानी को बदलते रहें, शाम और सुबह में फूल बाजू वाला कपड़ा पहने, किसी भी लक्षण को देखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। रात को मच्छरदानी में सोये।

0 comments:

Post a Comment