मुजफ्फरपुर, पटना, हाजीपुर, गया में सबसे ज्यादा प्रदूषण

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बिहार जीतनी तेजी के साथ विकास कर रहा हैं। उससे भी तेजी के साथ बिहार के शहरों में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने बिहार के कई शहरों में दिवाली के मौके पर पटाखा फोड़ना बैन कर दिया हैं। साथ ही साथ पटाखे की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया हैं। 

वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट 2020 के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना, हाजीपुर, गया में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण हैं। दिवाली पर इन शहरों में प्रदूषण का लेवल और भी हाई हो जाता हैं। जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण मुजफ्फरपुर शहर में देखने को मिला है। दूसरे नंबर पर राजधानी पटना है, जहां की हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा हैं। दिन प्रतिदिन पटना की हवा खराब होती जा रही हैं। 

वहीं वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट, 2020 के मुताबिक बिहार के सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान हाजीपुर का नाम है। जबकि चौथे नंबर पर गया का स्थान है। जहां प्रदूषण के स्तर को लेकर स्थिति बेहद गंभीर है। इसी को देखते हुए इन शहरों में पटाखे को बैन किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment