बिहार में खेत का कागज खो जाये, तो यहां से निकालें?
1 .बिहार में आपके किसी खेत का कागज खो गया हैं या फिर आपके पास नहीं हैं तो आप सबसे पहले बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।
2 .बिहार भूमि की वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जा कर आपको खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3 .जैसे ही आप खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बिहार का नक्शा दिखाई देगा, जिसमे जिले का नाम लिखा होगा।
4 .जिस जिले में आपका खेत हैं उसपर आपको क्लिक करना होगा। अब आपके सामने अंचल का नाम लिखा नक्शा आएगा, उसमे आप अपने अंचल पर क्लिक करें।
5 .इतना करने के बाद आपको अपने मौजे के नाम पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने जमीन रैयत नाम दिखाई देगा।
6 .आप जमीन रैयत के नाम पर क्लिक करके जमीन की जानकारी ले सकते हैं और अपने खेत का कागज भी निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment