आपको बता दें की आने वाले समय में पटना मेट्रो के शुरू होने के बाद पटना का शहरीकरण और भी तेज गति के साथ होगा। ऐसे में अगर आप पटना के आस-पास के इलाकों में जमीन खरीदना चाहते हैं तो आप सस्ती जमीन भी खरीद सकते हैं।
ऐसे तो पटना से लगे ज्यादातर इलाकों में जमीन की कीमत आसमान छू रही हैं। लेकिन अगर आप पटना से थोड़ा हटकर जमीन-प्लाट लेते हैं तो आप सस्ते में जमीन खरीद सकते हैं। आने वाले समय में इन जमीनों की कीमत भी तेजी से बढ़ेगी।
विभिन्न मौजा का सर्किल रेट प्रति डिसिमिल।
बड़ी खगौल में 4.5- 4 लाख।
सिकंदरपुर मौजा- 2.70 लाख से 1.68 लाख।
सवजपुरा पश्चमी पूर्वी इलाका 5.0- 4.0 लाख।
नेउरा से सदीसोपुर भीतरी इलाका 5 से 12 लाख।
गोविंदपुर दरिया मौजा में 4 लाख रुपए, जबकि ब्रांच रोड में 2.24 लाख।
0 comments:
Post a Comment